सारंगढ़ बिलाईगढ़

क्रेशर संचालकों मनमाने तरीके से सरकारी जमीन अवैध कब्जा कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन

कलेक्टर, एसडीएम से की गई शिकायत

महमिया मिनरल्स, रायगढ़ मिनरल्स व बाबा बैद्यनाथ मिनरल्स साल्हेओना  द्वारा किया जा रहा सरकारी धरसा सड़क पर कब्जा

गजानन निषाद साल्हेओना

बरमकेला /तहसील क्षेत्र सरिया के अंतर्गत ग्राम पंचायत साल्हेओना में दर्जनों क्रशर संचालित हो रहा है। इनके द्वारा सरकारी जमीन पर बेजा कब्जा किया जा रहा है। मंगलवार को इसकी शिकायत कलेक्ट्रेट में की गई है और कार्रवाई करने की मांग की है।
    कलेक्टर धर्मैश साहू को लिखित में बताया गया है कि ग्राम पंचायत साल्हेओना के खसरा नंबर 925 रकबा 2.364 में बस्ती से खेत जाने के लिए शासकीय सड़क ( धरसा) बना है। इस सड़क जो जेब्रा इंटरप्राइजेज व महमिया मिनरल्स साल्हेओना के बीच से गुजरता है। धरसा सड़क के कुछ भाग में अवैध तरीके से साल्हेओना में स्थित क्रशर उद्योग मेमर्स महमिया मिनरल्स साल्हेओना, रायगढ़ मिनरल्स साल्हेओना व बाबा बैद्यनाथ मिनरल्स साल्हेओना के संचालक मनमाने तरीके से अवैध कब्जा कर सड़क पर आवागमन करने से रोका जा रहा है।  ग्रामीणों का कहना है कि इससे उन्हें खेती किसानी कार्य करने में बाधा उत्पन्न हो रहा है। जबकि उक्त सड़क शासकीय सड़क है। जिसे धरसा सड़क के नाम से जाना जाता है।  जिस पर अवैध तरीके से क्रशर संचालकों द्वारा कब्जा किया जा रहा है। ग्रामीणों ने कलेक्टर से मांग किया है कि इन क्रशर संचालकों के विरुद्ध जांच कर उचित कार्रवाई किया जाए।

पहले इसी धरसा सड़क पर होता था आवागमन
——————————————–
शिकायतकर्ता गजानंद निषाद, युवराज चौधरी, टीकाराम चौधरी, शौकीलाल सहिस, नान्हूराम सामले, बागराय पटेल, राजकुमार पटेल सहित सरपंच हरिशंकर सिदार का कहना है कि पहले इसी धरसा सड़क पर बढिया आवागमन किया जाता था लेकिन जब से क्रशर संचालकों ने अवैध तरीके से सड़क पर कब्जा कर  आवागमन करने के लिए बाधित किया जा रहा है।

एसडीएम सारंगढ़ को भी कराया अवगत
———————————————
क्रशर संचालकों के द्वारा सरकारी सड़क पर कब्जा करने की शिकायत कलेक्टर से करने के बाद एसडीएम सारंगढ़ को भी अवगत कराने उनके कार्यालय में दिया गया है। इससे ग्रामीणों ने उम्मीद जताई है कि इस मामले में राजस्व प्रशासन द्वारा गंभीरता से कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button