
बरमकेला//एक कदम स्वच्छता की ओर स्वच्छ भारत मिशन की पहल पर शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला सुखापाली में स्वच्छता शपथ लिया गया। स्वच्छता शपथ में कहा गया कि स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया मेरा एक कदम पूरे भारत को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा। महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था उसमें राजनीतिक आजादी ही नहीं थी, बल्कि स्वच्छ और विकसित देश की कल्पना भी थी ।अब हमारा कर्तव्य है की गंदगी दूर करके भारत माता की सेवा करें। स्वच्छ भारत के लिए स्वच्छता का प्रति सजग रहना। दो घंटे श्रमदान करके स्वच्छता का संकल्प लेना। ना गंदगी करना और दूसरों को करने देना। स्वयं और परिवार, मोहल्ले ,गांव से स्वच्छता शुरुआत करना। हर गांव गली स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करना ।और स्वच्छता शपथ को अन्य सब व्यक्तियों तक पहुंचाने का प्रयास करना, शामिल था । इस स्वच्छता शपथ कार्यक्रम में ग्राम सुखापाली के सरपंच श्रीमती संयुक्त साहू, प्रतिनिधि दशरथ साहू ,सचिव बसंत सिदार, प्रधान पाठक विनोद कुमार पटेल, सहायक शिक्षक धरणीधर सिदार,विकास कुमार भगत , शिक्षिका गायत्री सिदार, मितानिन ,आंगनबाड़ी सहायिका और ग्रामीण उपस्थित थे।


