ब्रेकिंग न्यूज: लोक जनसुनवाई में ग्रामीणों का बहिष्कार, 200 मीटर दूर बैठकर दर्ज किया विरोध

सारंगढ़।
नवगठित जिले सारंगढ़–बिलाईगढ़ से लगभग 20 किलोमीटर दूर स्थित मेमर्स ग्रीन सस्टेनेबल मैन्युफैक्चरिंग प्राइवेट लिमिटेड ग्राम लालाधुरवा, जोगनीपाली, कपिस्दा व धौराभांठा में सोमवार को प्रस्तावित लोक जनसुनवाई प्रशासन द्वारा दोपहर 12 बजे शुरू कर दी गई। लेकिन प्रभावित ग्रामों के ग्रामीणों ने जनसुनवाई स्थल का सामूहिक बहिष्कार कर अपना विरोध तेज कर दिया है। ग्रामीण निर्धारित स्थल से लगभग 200 मीटर की दूरी पर बैठकर नारेबाज़ी व विरोध प्रदर्शन में लगे हुए हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि उनकी समस्याओं और आपत्तियों को सुने बिना जनसुनवाई केवल औपचारिकता बनकर रह गई है। वहीं, स्थल पर बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी भी आक्रोश का कारण बनी हुई है। जनसुनवाई स्थल पर न तो छांव की व्यवस्था की गई है और न ही पीने के पानी की, जिसके चलते लोगों में नाराजगी स्पष्ट देखी जा रही है।

स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। प्रशासन की ओर से डिप्टी कलेक्टर प्रकाश सर्वे और पर्यावरण क्षेत्रीय अधिकारी अंकुर साहू उपस्थित हैं। बावजूद इसके, ग्रामीणों का विरोध जारी है और वे अपनी मांगों को लेकर जोरदार तरीके से आवाज बुलंद कर रहे हैं।



