वोट चोर गद्दी छोड़” अभियान के तहत सारंगढ़-बिलाईगढ़ से हजारों हस्ताक्षर राजीव भवन में सौंपे

रायपुर/कांग्रेस द्वारा शुरू किए गए “वोट चोर गद्दी छोड़” अभियान के तहत पूरे प्रदेश में हस्ताक्षर अभियान जोरों पर चल रहा है। इसी क्रम में सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ताराचंद देवांगन ने आज हजारों आम नागरिकों के हस्ताक्षर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, राजीव भवन रायपुर में सौंपे।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाए जा रहे इस जनआंदोलन का उद्देश्य जनता के मताधिकार की रक्षा करना और लोकतंत्र के मूल्यों को मजबूत बनाना है। कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा ने लोकतांत्रिक मर्यादाओं को दरकिनार करते हुए जनादेश का अपमान किया है, जिसके विरोध में यह अभियान चलाया जा रहा है।
ताराचंद देवांगन ने कहा कि यह केवल कांग्रेस का नहीं, बल्कि आम जनता का आंदोलन है, जिसमें हर वर्ग के लोग बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिले के ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरों तक हजारों लोगों ने हस्ताक्षर कर लोकतंत्र की रक्षा का संदेश दिया है।
प्रदेशभर में इस अभियान को जनता का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। राजीव भवन में हस्ताक्षर सौंपते समय जिला कांग्रेस पदाधिकारी, ब्लॉक अध्यक्ष और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि जब तक “वोट चोर गद्दी छोड़” की आवाज पूरे प्रदेश में नहीं गूंजेगी, यह अभियान जारी रहेगा।


