सारंगढ़ बिलाईगढ़

*सारंगढ़ ,बस्तर, खैरागढ़ में राजस्व मामलों की धीमी गति पर मुख्यमंत्री ने जतायी नाराजगी*

*ब्रेकिंग*
*राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री के कड़े तेवर*

*कलेक्टर को राजस्व मामलों को तेज गति से निपटाने के दिये निर्देश*

*मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्व सम्बंधित सभी कार्य समय-सीमा पर पूरे हों*

*अविवादित और विवादित नामांतरण, खाता विभाजन, सीमांकन, त्रुटि सुधार, डायवर्सन, असर्वेक्षित ग्रामों की जानकारी, नक्शा बटांकन की जानकारी ली*

*अविवादित नामांतरण के केस को समय सीमा पर पूरा करें, 70 प्रतिशत से कम निराकरण वाले जिले ज्यादा फोकस करें*

*विवादित विभाजन के प्रकरण 6 माह से ज्यादा लंबित न हो*
*सीमांकन जनता से जुड़ा विषय है जो आदेश है उसका सीमांकन हो जाये। नागरिक छोटे छोटे त्रुटि के लिए भटकते रहते हैं। जल्द से जल्द निराकरण हो इसका ख्याल रखें*

*डायवर्शन में जिलों का प्रदर्शन अच्छा है, समय सीमा में निराकरण करने से सरकार की छवि बनती है। आपके अधीनस्थ समय और कोर्ट पहुँचे इसका ध्यान रखें*

*कमिश्नर भी मोनिटरिंग करते रहें*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button