रा से यो इकाई लेंधरा ने चलाया स्वच्छता अभियान: राधा माधव मंदिर परिसर में सेवा और स्वच्छता कार्य


बरमकेला/शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़, छत्तीसगढ़ से सम्बद्ध राष्ट्रीय सेवा योजना (रा.से.यो.) इकाई लेंधरा द्वारा स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत एक स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया। इस अभियान का शुभारंभ विद्यालय परिसर से रैली निकालकर किया गया, जो लेंधरा के गली मोहल्लों से होती हुई राधा माधव मंदिर परिसर में समाप्त हुई। रा.से.यो. इकाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लेंधरा द्वारा पिछले पाँच वर्षों से गोद लिया गया है, जिसके तहत हर महीने के पहले और चौथे शनिवार को सेवा एवं स्वच्छता कार्य नियमित रूप से किया जाता है।
राधा रानी जन्मोत्सव, जो 09 सितंबर 2024 से 12 सितंबर 2024 तक आयोजित होगा, के मद्देनज़र इस अभियान का आयोजन किया गया था। लगभग 100 स्वयंसेवकों ने बी.डी. मिश्रा, कार्यक्रम अधिकारी; एस.के. साहू, सहायक कार्यक्रम अधिकारी; जी.आर. नायक, स्काउट प्रभारी; बी.के. नायक, क्रीड़ा प्रभारी; एफ.के. पटेल, शिक्षक; और बी.एल. पटेल के नेतृत्व में पूरे मंदिर परिसर में स्वच्छता कार्य किया।
इस अभियान का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुशील कुमार एक्का के निर्देशन और जिला संगठक प्रोफेसर लोकेश्वर पटेल के मार्गदर्शन में हुआ। इसके अतिरिक्त, प्राचार्य राजकुमार पटेल के कुशल नेतृत्व में इस इकाई ने शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, साथ ही समाज सेवा के माध्यम से स्वयंसेवकों के व्यक्तित्व विकास में भी सहयोग दिया।
राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत चलाए जा रहे रचनात्मक कार्यों और जन जागरूकता अभियानों में पर्यावरण संरक्षण, वृक्षारोपण, जल संरक्षण, साक्षरता अभियान, स्वच्छता अभियान, नेत्रदान पखवाड़ा, पोषण आहार पखवाड़ा, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान, नारी शक्ति से जल शक्ति का संवर्धन, यातायात और सड़क सुरक्षा सप्ताह, सिकल सेल स्वास्थ्य जागरूकता, नशा मुक्ति अभियान, डेंगू-मलेरिया रोकथाम जागरूकता, पाक्सो एक्ट विधिक साक्षरता, सायबर क्राइम की जानकारी, और रक्तदान शिविरों का आयोजन प्रमुखता से किया जाता है।
इसके अतिरिक्त, वृद्ध जनों का सम्मान और विभिन्न समाजसेवी संगठनों के साथ मिलकर सभी योजनाओं का प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है, ताकि जन-जन तक यह संदेश पहुंच सके कि स्वच्छता, स्वास्थ्य, और सामाजिक समर्पण के माध्यम से समाज का उत्थान संभव है। इस अभियान का उद्देश्य केवल स्वच्छता को बढ़ावा देना ही नहीं, बल्कि समाज के हर वर्ग तक जागरूकता फैलाना और सामुदायिक भावना को प्रोत्साहित करना भी है।


