स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम उ. मा. वि. पड़िगाँव में सरस्वती योजनांतर्गत का निःशुल्क सायकल वितरण

पड़िगाँव,
स्वामी आत्मानंद उतकृष्ट हिन्दी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पड़िगाँव वि.खं. पुसौर जिला रायगढ़ (छ.ग.) में छ.ग. शासन की महती योजना अंतर्गत निः शुल्क सायकल वितरण सत्र 2024-25 हेतु कक्षा नवमी पर पात्र व नियमित अध्ययनरत छात्राओं को जनभागीदारी समिति ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों एवं समस्त विद्यालयीन स्टाफ की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया।
विद्यालय के छात्रों को सायकल प्रादाय करते हुये पंचायत प्रातिविधियों एवं प्राचार्य ने छात्रों कि सुगमता से विद्यालय आगमन की शासन की व्यवस्था की प्रशंसा के साथ छात्राओं के हित के लिये शासन के सायकल वितरण योजना कि प्रशंसा की तथा नवीन छात्राओं को दीक्षारम्भ की शुभकामना दी। इस योजना के अंतर्गत विद्यालय के इक्कीस छात्राओं को सायकल प्रदाय किया गया। विद्यालय के समस्त स्टाफ एवं जनभागीदारी समिति का सायकल वितरण में महत्वपूर्ण योगदान रहा। प्राचार्य डी. एल. पटेल तथा डी. के. प्रधान के व्दारा आर्शिवचन तथा सायकल प्रभारी टी.आर. पटेल एवं एस. के. प्राधान, एल.पी. उराँव, मिरी, एस. के. साहू, जितेन्द्र पटेल व अल्मा एक्का एवं मिनाक्षी साहू के व्दारा आकर्षक चित्रांकन किया गया।


