विधायक और कलेक्टर ने डोंगरीपाली में किया शिशु संरक्षण माह का शुभारंभ
शिशु संरक्षण माह अभियान 19 जुलाई से 23 अगस्त तक चलेगा*
सारंगढ़ बिलाईगढ़,जिले के दूरस्थ अंचल स्थित गांव डोंगरीपाली के जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर में विधायक सारंगढ़ उत्तरी जांगड़े, कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू और एसपी पुष्कर शर्मा ने 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया। कलेक्टर ने लोगों को संबोधित करते हुए अपने व अपने आसपास के 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को शिशु संरक्षण माह के दौरान आवश्यकता अनुसार विटामिन ए, आयरन सिरप व टीकाकरण की खुराक दिलाने की अपील की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएमएचओ डॉ अवधेश पाणिग्राही ने बताया कि एक माह से भी अधिक समय तक चलने वाली इस अभियान के दौरान मैदानी क्षेत्र में कार्यरत सीएचओ व आरएचओ अपने सेड्यूल के अनुसार जिले के प्रत्येक ग्रामों में जाकर अभियान को संपादित करेंगे। इस अभियान में प्रमुख रूप से विटामिन ए के अलावा आयरन सिरप, टीकाकरण की सेवाएं देते हुए गर्भवती, शिशुवती माताओं के जांच कर उनकी अच्छे स्वास्थ्य सुनिश्चित की जाएगी साथ ही बच्चों में पोषण स्तर की जांच कर कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र में उपचार हेतु भर्ती कराया जाएगा । विटामिन ए बच्चों में अंधत्व के साथ-साथ डायरिया, मिजल्स व अन्य संक्रमणों के रोकथाम में सहायक है। अतः सभी अपने बच्चों को विटामिन ए की खुराक जरूर पिलाएं । शुभारंभ अवसर पर जिला के पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा, परियोजना निदेशक हरिशंकर चौहान, विनय तिवारी (उपसंचालक समाज कल्याण), आशीष बनर्जी (सहायक आयुक्त, आदिम जाति), डॉ संजय पटेल(बीएमओ बरमकेला), नंदलाल इजारदार(जिला कार्यक्रम प्रबंधक), ईश्वर दिनकर (बीपीएम), डॉ टी एल मिश्रा उपस्थित थे।