बस्तर पुलिस द्वारा चलाया गया ‘टेक बैक योर प्रॉपर्टी अभियान द्वारा लोगों के गुम हुए मोबाईल बस्तर पुलिस ने मोबाइल ढूंढकर लोगो को वापस दिलाया गया ।

जगदलपुर /इस अभियान में लगभग 100 से अधिक मोबाईल बरामद किया गया कार्यक्रम में उपस्थित मोबाईल स्वामियों को 100 मोबाईल सुपुर्द किया गया ।
मोबाइल की कीमत लगभग 12लाख रूपये थी
सायबर सेल और बस्तर पुलिस द्वारा संचालित अभियान में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा एक ओर आपराधिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही किया जा रहा है एवं दूसरी ओर सामुदायिक पुलिसिंग अंतर्गत आम जनता से समन्वय स्थापित कर बेहतर पुलिसिंग की ओर कार्य कर रही है। ज्ञात हो कि पूर्व में बस्तर जिले के सायबर सेल एवं थानों में लोगों के मोबाईल गुमने के संबंध में सूचना एवं आवेदन पत्र प्राप्त हुआ था। जिस पर पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा के द्वारा विशेष रूचि लेकर गुम मोबाईल के पतासाजी हेतु गुम मोबाईल की पता तलाश हेतु ‘‘टेक बैक योर प्रॉपर्टी’’ नामक विशेष अभियान चलाया गया है। उक्त अभियान अंतर्गत सायबर सेल द्वारा 100 गुम मोबाईल सेलफोन अलग-अलग जगहों से बरामद किया गया


