पुलिस की बड़ी कार्यवाही 45 किलो मादक पदार्थ (गांजा) जप्त।
पिक अप वाहन में गांजा परिवहन करते 01 आरोपी गिरफ्तार ।
आरोपी का नाम – ठाकुर मिरधा पिता देवलोचन मिरधा उम्र 33 वर्ष सा पाइकमाल थाना पाइकमाल जिला बरगढ़ (ओडिसा)
सारंगढ़ पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा द्वारा जुआ,गांजा, सट्टा,शराब जैसे अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया हैl इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश्वर चंदेल तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अविनाश मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उप निरी प्रमोद यादव के नेतृत्व में दिनांक 17,06,2024 को दौरान पेट्रोलिंग मुखबिर से सूचना मिला कि पिकअप क्र CG06 GX 1978 का चालक पिक अप में प्रकाशपुर (ओडिसा )से गांजा लेकर सरिया आ रहा है की सूचना पर हमराह स्टाफ और गवाहों के ग्राम कंचनपुर मेन रोड में घेराबंदी कर पिक अप को रोका गया! पिक अप की विधिवत तलाशी लेनेपर दो बोरियों में पहली प्लास्टिक बोरी में 23पैकेट तथा दूसरे प्लास्टिक बोरी में 22 पैकेट प्रत्येक पैकेट में एक किलो कुल 45 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला
पिकअप चालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम ठाकुर मिरधा पिता देवकीलोचन मिरधा उम्र 33 वर्ष सा पाइकमाल जिला बरगढ़ निवासी बताया ! आरोपी से बरामद 45 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 450000, एक वीवो कम्पनी का मोबाइल कीमती 3000, और परिवहन में प्रयुक्त पिकअप क्र CG06 GX 1978 कीमती 50000 कुल कीमती 953000 को समक्ष गवाह के जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 20 बी NDPS एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जिसे मा,न्यायालय के आदेश से न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया l
प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही में उप निरी प्रमोद यादव ,एएसआई रामकुमार प्र.आर.अर्जुन पटेल,सत्यम मंडलोई आर ,राजकुमार,अमर खूंटे,अनुज,प्यारेलाल एवं समस्त थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा