जननायक की मुर्ति पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें दी श्रद्धांजलि।
दिन भर नावापाली डॉक्टर नायक की यादों से रही गुलजार….
सुबह पूजा अर्चना से पुण्यतिथि की शुरुआत हुई, पूरा परिवार सभी कार्यक्रम में शामिल रहा….
बरमकेला/ डॉ. नायक चौक में स्वर्गीय डॉ. शक्राजीत नायक के तृतीय पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था। इस श्रद्धांजलि सभा में स्वर्गीय डॉ.शक्राजीत नायक की धर्मपत्नी जानकी नायक, पुत्र प्रकाश नायक पूर्व विधायक, कैलाश नायक जिला पंचायत सदस्य सहित पूरा परिवार चौक पहुंचकर दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना कर माल्यार्पण किया गया। बरमकेला अंचल के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, महिला मंडल सहित अधिकारी कर्मचारी पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस अवसर पर चौक मे आने जाने राहगीरों के लिए शरबत पियाऊ का भी आयोजन कर शरबत पिलाया गया। ग्राम नावापाली में भी स्वर्गीय डॉक्टर शक्राजीत नायक के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया। नवलेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में पूजा अर्चना पश्चात भंडारे का भी आयोजन किया गया था जिसमें बड़ी संख्या में लोग पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किए, रायगढ़ नगर निगम, पुसौर, खरसिया, चंद्रपुर, सारंगढ़ सरायपाली के जनप्रतिनिधि शुभचिंतक हजारों की संख्या में शामिल हुए।
इसके बाद उनके सभी शुभचिंतक जिसमें कांग्रेस – भाजपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किया। पुण्यतिथि कार्यक्रम में पिता को स्मरण करते हुए
प्रकाश नायक ने कहा कि पिताजी से काफी कुछ सीखने को मिला। उनके साथ बिताए अविस्मरणीय पल हमेंशा हमारे जहन में ताजा रहेंगे। वे बेबाक, शिक्षित और सुलझे हुए किसान नेता थे। यही वजह रही कि वे अपनी कार्यशीली और आम जनता के साथ परिवार रूपी जुड़ाव के कारण हमेशा लोगों में जनप्रिय रहे।
कैलाश नायक जिला पंचायत सदस्य ने कहा कि मेरे पिताजी जमीन से जुड़े नेता थे व शिक्षा के क्षेत्र में उनकी विशेष प्रतिभा थी। उन्होंने जूलॉजी विषय स्नातकोत्तर टॉप कर नागपुर विश्वविद्यालय से किट विज्ञान से पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। उनका गहरा जुड़ाव छत्तीसगढ़ की माटी से था लिहाजा यहां के क्षेत्रवासी अक्सर उनसे अपना दुखदर्द बयां करते रहते थे पिताजी ने अपने क्षेत्र की बेहतरी के लिए नागपुर से नौकरी छोड़ दी व सक्रिय राजनीति में आ गए।वे केबिनेट मंत्री भी रहे आज के ही दिन हृदयाघात से उनकी मृत्यु हो गई।
डॉ नायक की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने के लिए भारतीय जनता पार्टी एवं कांग्रेस के सभी जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल हुए सुबह से लेकर शाम तक लोग अपने प्रिय नेता को श्रद्धांजलि देने के लिए आए l सभी की आंखों ने कहीं न कहीं जननायक को आज उनके गृह ग्राम में ढूंढा…
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से परिवार जनों के साथ गुरुपाल भल्ला, डॉक्टर जवाहर नायक, अरविंद हरिप्रिया, श्रीमती कल्याणी पाणिग्राही, श्रीकांत सोमवार, सुभाष पांडे, अजेश अग्रवाल, जगन्नाथ केशरवानी, मनोहर पटेल, रामकुमार नायक, चिंता साहू, मनोज जायसवाल, रविंद्र पटेल, भूतनाथ पटेल, परदेशी प्रधान, रानू स्वर्णकार, कैलाश पंडा, अरूण सराफ, मुरारी नायक, अरविंद पटेल,आलोक पटेल, आशिष ताम्राकर, मनीष नायक, दशरथ साहू, रत्थू गुप्ता, टीकाराम पटेल, राजकिशोर पाणिग्राही, राधा मोहन पाणिग्राही, जुगल किशोर अग्रवाल, गोविंद अग्रवाल, चूणामणि पटेल, हेमसागर नायक, मोहन पटेल, मयूरेश केशरवानी, गणपति नायक, राजू नायक, बाटा भैया
जयंत ठेठवार, हरमित घई, राजेश भारद्वाज, प्रदीप गर्ग, घनश्याम मनहर, संगीता गुप्ता, श्रीमती तारा अरुण शर्मा, विनोद भारद्वाज, श्रीमती विलास सारथी, श्रीमती तुलसी विजय बसंत, श्रीमती सीता चिंतामणि पटेल, अनिल शुक्ला, लक्ष्मी साहू, विकास शर्मा बासुदेव गुप्ता, रवि गुप्ता, लल्लू सिंह, रामकुमार पटेल, विवेक सिंघानिया, रिंकू केशरी, आशीष जायसवाल, मनीष देवांगन, आशीष चौबे, सुरज तिवारी, किरण पंडा, नरेश साहु, केशव पातर, अरुण शर्मा, पदमन प्रधान, कृष्णचंद प्रधान, पूर्णचंद बैरागी, ओंकार पटेल, रोहित पटेल, किशोर कसेर, बसंत डनसेना, भुनेश्वर पटेल, देवकुमार पटेल, हेमलाल साव, सत्यनारायण प्रधान, लक्ष्मी पटेल, धनश्याम ईजारदार नित्यानंद पटेल, ताराचंद पटेल, किशोर पटेल, पुष्पराज सिंह बरिहा, महेंद्र गुप्ता, बंटी साहु, मनोहर नायक, बिषिकेशन चौहान, सालिक राम, शुभम बाजपेई, भूपेंद्र ठाकुर, प्रमोद मिश्रा, धर्मेंद्र चौहान, भरत पंडा, विक्की विजय पटेल, तिलक नायक, राजकुमार नायक, राजकुमार पटेल, रामकुमार नायक, बिहारी पटेल, श्रीमंत भाई, गोपाल बाघे, हुकुम चंद अग्रवाल, सुखसागर गुप्ता, बाबूलाल पटेल, नरेंद्र डनसेना, राजू प्रधान, अजय सराफ, मार्तंड पटेल, आदि शामिल थे।