सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में जल संकट गहराया: बोर मशीन की अनुपलब्धता से ग्रामीणों को भारी परेशानी

छत्तीसगढ़ के नवीन जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ में जल संकट लगातार गहराता जा रहा है। जिले के बरमकेला, सारंगढ़ और बिलाईगढ़ ब्लॉकों के कई गांवों में पानी की गंभीर समस्या बनी हुई है। गर्मी के मौसम में जल स्रोत सूख जाने के कारण ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ रही है। स्थिति इतनी विकट है कि ग्रामीणों को अपने गांव से दूर जाकर पानी लाना पड़ रहा है। कई बार घंटों लंबी कतार में खड़े रहने के बाद ही उन्हें थोड़ा-बहुत पानी नसीब हो पा रहा है।
इस गंभीर समस्या को दूर करने के लिए शासन की ओर से बोर खनन की योजना जरूर है, लेकिन सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में बोरिंग मशीन की अनुपलब्धता ने सारी प्रक्रिया को ठप कर रखा है। जिले में बोर मशीन नहीं होने के कारण जलविहीन ग्राम पंचायतों के सरपंचों द्वारा किए गए आवेदनों पर सिर्फ तारीख पर तारीख मिल रही है। इससे न केवल ग्रामीणों को परेशानी हो रही है, बल्कि जनप्रतिनिधियों की भी जवाबदेही प्रभावित हो रही है।
स्थानीय अधिकारियों ने भी माना है कि जिले में बोर मशीन की अनुपलब्धता के चलते बोर खनन कार्य में बाधा आ रही है। उनका कहना है कि जैसे ही मशीन उपलब्ध होती है, तत्काल बोरिंग कार्य प्रारंभ किया जाएगा और जरूरतमंद गांवों को प्राथमिकता के आधार पर अलॉटमेंट दिया जाएगा।
ग्रामीणों का कहना है कि जल की कमी के चलते एक बोर से 2 से 4 बार में ही सभी परिवारों को पानी मिल पाता है। ऐसे में आवश्यकता इस बात की है कि छत्तीसगढ़ सरकार जल्द से जल्द सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले को बोर मशीन उपलब्ध कराए, ताकि इस भीषण जल संकट से ग्रामीणों को राहत मिल सके और वे सम्मानपूर्वक जीवन जी सकें।


