मुख्यमंत्री निवास घेराव के लिए किसानों का ऐलान – “अउ नइ साहिबो, अपन अधिकार लेकर रहीबो”

सारंगढ़ बिलाईगढ़/भारतीय किसान संघ, छत्तीसगढ़ प्रदेश के बैनर तले राज्यभर के हजारों किसान 13 अक्टूबर 2025 को रायपुर में मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेंगे। यह आंदोलन “अउ नइ साहिबो, अपन अधिकार लेकर रहीबो” के नारे के साथ किसानों के हक और अधिकार की लड़ाई के रूप में किया जा रहा है। कार्यक्रम का आयोजन दोपहर 11 बजे बूढ़ा तालाब रायपुर से प्रारंभ होगा।

किसानों की मुख्य मांगों में घरेलू बिजली दर पुनः कृषि बीजली दर लागू करना, धान खरीदी का भुगतान समय पर सुनिश्चित करना, प्रति एकड़ 3100 किलो समर्थन मूल्य तय कर 186 क्विंटल प्रति एकड़ की खरीदी करना शामिल है। साथ ही किसानों को 40 किलो 700 ग्राम तौल में ही धान खरीदी की अनुमति दी जाए और समितियों में अनियमितताओं पर रोक लगाई जाए।

भारतीय किसान संघ ने खाद्य प्रसंस्करण, बीमा भुगतान, बोनस वितरण और गन्ना उत्पादकों को बढ़े हुए समर्थन मूल्य दिलाने की मांग भी रखी है। इसके अलावा जीवन खेती के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा दी जाने वाली अनुदान योजनाओं को राज्य के किसानों तक पहुंचाने की बात कही गई है।
मुकेश चौधरी ने बताया कि यह आंदोलन शांतिपूर्ण होगा, लेकिन किसानों की आवाज अब और नहीं दबाई जा सकेगी। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार किसानों की मांगों पर ठोस निर्णय नहीं लेती, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा।
भारतीय किसान संघ, छत्तीसगढ़ प्रदेश
“कृषि हितों की रक्षा – खेती की बचत” के नारे के साथ किसानों ने सरकार को चेताया है कि अब किसान अपने अधिकार लेकर ही रहेंगे।


