चेम्बर ऑफ़ कामर्स द्वारा रतन शर्मा की अगुवाई में चलाया जा रहा मतदाता जागरूकता अभियान

पहले मतदान,फिर दुकान
बरमकेला।चेंबर ऑफ कॉमर्स इकॉई बरमकेला द्वारा विधानसभा चुनाव की तरह लोकसभा चुनाव में भी फिर एक बार व्यापारी वर्ग को शत प्रतिशत मतदान करने प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी के दिशा निर्देश पर बरमकेला अध्यक्ष रतन शर्मा एवं चेम्बर के सभी सदस्यों द्वारा ब्यापक रूप से प्रचार प्रसार किया जा रहा है ।
इस अभियान को प्रचार वाहन,पाम्पलेट,प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मिडीया,सोशल मीडिया एवं विभिन्न माध्यमों से अपील के माव्ध्यम से व्यापारियों तक पहुंचा जा रहा है। चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष रतन शर्मा, महासचिव मुकेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुनील अग्रवाल एवं पदाधिकारीयो ने अभियान के संबंध में बताया कि मतदान करना प्रत्येक नागरिक का राष्ट्रीय कर्तव्य है ,जहां तक व्यापारी भाइयों की बात है- प्रत्येक व्यापारी चाहे छोटे दुकानदार हो या बड़े दुकानदार सबको अपने दुकान, संस्था में कार्यरत कर्मचारी और उनके परिवार के सदस्य जो व्यापार पर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से निर्भर है उन सब को चैंबर ऑफ़ कामर्स इकॉई बरमकेला द्वारा शत प्रतिशत मतदान करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
इस सम्बन्ध में अध्यक्ष रतन शर्मा ने बताया कि देश में जय जवान,जय किसान के जैसे ही जय व्यापार का स्थान है इसलिए लोकतंत्र की असली ताकत मतदान को भूलना नहीं है और बिना किसी बहाने के सबसे पहले मतदान फिर दुकान का भाव रखते हुए अपने और अपने कर्मचारियों को 7 मई को मतदान करने के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया है ।
इसके अलावा प्रत्येक व्यापारी का हर दिन सैकड़ो लोगों से संपर्क होता है ऐसे में इन लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने की अपील की गई है। साथ ही साथ बिना किसी दबाव लालच या स्वार्थ में स्वविवेक से अपने मतदान का सही प्रयोग करने एवं व्यापार हित में मतदान करने की भी अपील की है।इस तरह से विधान चुनाव के बाद लोक सभा चुनाव में भी मतदान को लेकर जारूकता अभियान में चेम्बर ऑफ़ कामर्स इकॉई बरमकेला द्वारा रतन शर्मा के नेतृत्व में ब्यापक रूप से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।


