
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के बरमकेला ब्लॉक में आज ग्राम पंचायतों में उपसरपंच चुनाव संपन्न हुए। इस दौरान ग्राम पंचायत खोरीगांव में सरपंच तिलक नायक के समर्थित प्रत्याशी प्रकाश पटेल को 9 मत मिले, जिसके चलते उन्हें निर्विरोध उपसरपंच घोषित किया गया।
ग्राम पंचायत खोरीगांव में उपसरपंच पद के लिए कोई अन्य नामांकन नहीं होने के कारण प्रकाश पटेल का चयन निर्विरोध रूप से किया गया। ग्रामीणों ने उन्हें बधाई दी और उनके सरपंच श्री तिलक नायक महाजन बोबा के नेतृत्व में पंचायत के विकास की उम्मीद जताई।
ग्राम पंचायत में बुनियादी सुविधाओं के विकास और जनहितकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में पंच, सरपंच और उपसरपंच की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों ने पंचायत के समग्र विकास में सहयोग देने का संकल्प लिया।
निर्वाचित उपसरपंच प्रकाश पटेल ने कहा कि वे ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान और पंचायत क्षेत्र के विकास के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।