बरमकेेला/शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला सुखापाली में सुरक्षित शनिवार के तहत बैकलेस डे स्कूल दिवस पर भूकंप से बचाव करने हेतु माकड्रिल किया गया और बच्चों में छुपी कला को निखारने के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।इस अवसर पर शासकीय प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक विनोद कुमार पटेल ने शाला सुरक्षा हित में बच्चों को आकस्मिक भूकंप से बचाव कैसे करें इसकी चर्चा किया गया ।
साथ ही यह बताया गया कि भूकंप आने से धरती हिलती है और छत के पंखे और प्लास्टर जमीन पर गिर सकते हैं ।जिससे हमारे सिर में गंभीर चोट लगने की संभावना बनी रहती है। अतः भूकंप से बचने के लिए हमें बेंच, टेबल, कुर्सी या किसी और मजबूत चीजों के नीचे बैठकर अपनी सिर की रक्षा करनी चाहिए तथा बिना धक्का- मुक्की किए खुले मैदान की तरफ भागना चाहिए इस अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय इनाम कापी, पेन और पेंसिल के रूप में दिया गया तथा प्रत्येक भाग लेने वाले बच्चों को सांत्वना पेन दिया गया ।इस अवसर पर शासकीय प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक विनोद कुमार पटेल, सहायक शिक्षक धरणीधर सिदार , सहायक शिक्षक विकास कुमार भगत और माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक दयासागर धोबा और बच्चे उपस्थित थे।