नगर के भ्रष्टाचार की जांच को लेकर नगरी निकाय के ज्वाइंट डायरेक्टर पहुंचे।
सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के नगर पंचायत सरिया में पिछले तीन दिनों से हड़ताल पर बैठे जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के सदस्य जय सोनी नगर पंचायत सरिया में अध्यक्ष व पार्षद मद में अनियमित की जांच को लेकर उच्च अधिकारियों से शिकायत किया था जिस पर आज नगरी निकाय के ज्वाइन डायरेक्टर राकेश जयसवाल नगर पंचायत सरिया के स्थलों का निरीक्षण करने पहुंचे थे जांच के दौरान उन्होंने कहा कि नगर पंचायत सरिया के गोठान व पौनी पसारी में वास्तविक स्थिति को देखकर काफी नाराज हुए।
सरिया नगर पंचायत के सीएमओ देवनारायण पटेल को उन्होंने त्वरित इसमें कार्य करने को कहा नगर वासियों को जैसे ही पता चला की नगर पंचायत सरिया में जांच को लेकर कोई अधिकारी आया हुआ है लोगों की भीड़ लग गई और नगर पंचायत में हो रहे भ्रष्टाचार की बातों को सामने रखा ज्वाइन डायरेक्टर राकेश जायसवाल ने कहा कि आप हमें सहयोग करें नए सीएमओ देवनारायण पटेल लगे हैं और मैं आपके सामने कह रहा हूं कि इन शिकायतों को विशेष रूप से ध्यान देते हुए यह नगर पंचायत सरिया में काम करेंगे इस आश्वासन के बाद लोगों ने अपना आक्रोश कम किया वही छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के सदस्य जय सोनी ने बैठे धरने पर कार्यवाही न होने के चलते कल से अर्धनग्न हड़ताल करने के लिए सारंगढ़ एसडीएम वह थाना प्रभारी सरिया को ज्ञापन सोपा है।