सुशासन तिहार में की गई शिकायत पर त्वरित कार्रवाई: प्रधान पाठक ठंडा राम सिदार निलंबित

सारंगढ़ बिलाईगढ़ (छ.ग.) — सुशासन तिहार के दौरान ग्रामवासियों द्वारा की गई शिकायत के बाद शासकीय प्राथमिक शाला धनीगांव के प्रधान पाठक श्री ठंडा राम सिदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। ग्रामीणों ने आवेदन के माध्यम से आरोप लगाया था कि सिदार शासकीय कार्यों में लापरवाही बरतते हैं, समय पर विद्यालय नहीं आते और अपने कर्तव्यों का सही ढंग से निर्वहन नहीं कर रहे हैं।
इस शिकायत में जिला शिक्षा अधिकारी एल पी पटेल ने जांच में आरोपों की पुष्टि होने पर, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम 1966 के उप नियम 9(1)(क) के अंतर्गत ठंडा राम सिदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश जारी किया गया। सुशासन तिहार में ग्रामीणों के द्वारा मिली शिकायत को डीईओ पटेल ने प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही कर सुशासन तिहार की मूल उद्देश्यों को साकार किया है।
ग्रामवासियों द्वारा सुशासन तिहार के माध्यम से उठाई गई आवाज को डीईओ पटेल ने गंभीरता से लेकर त्वरित कार्रवाई किया जिससे ग्रामीणों में शासन प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ा है। जिला शिक्षा अधिकारी एलपी पटेल की इस पारदर्शी एवं संवेदनशील पहल की सराहना करते हुए ग्रामीणों ने डीईओ पटेल के प्रति आभार व्यक्त किया है। इस निर्णय से यह संदेश गया है कि शासन की योजनाओं एवं कार्यक्रमों के तहत जन शिकायतों का त्वरित और प्रभावी समाधान संभव है।



