
कांकेर
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में फर्जी अंकसूची के सहारे नौकरी पाने वाले 3 अभ्यर्थियों के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज किया गया है। तीनों ने मेरठ उत्तरप्रदेश के चौधरी चरणसिंह विश्वविद्यालय के नाम से फर्जी अंकसूची तैयार की या कराई थी। जब दस्तावेजों का सत्यापन हुआ तो फर्जीवाड़े का भी भंडाफोड़ हो गया। तीनों के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471 के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस की अलग-अलग टीम ने उनके ठिकानों पर दबिश भी दी।
तीनों वहां से फरार हो गए। टीआई शरद दुबे ने कहा कि आत्मानंद