तृतीय श्रावण सोमवार पर गौरीकर मंदिर में खीर-पूड़ी भंडारा, श्रद्धालुओं ने लिया प्रसाद

सरिया। श्रावण मास के तीसरे सोमवार को नगर के मेन चौक स्थित ऐतिहासिक गौरीकर मंदिर में भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। यह आयोजन स्वर्गीय कन्हैया लाल डनसेना जी की स्मृति में उनके पुत्र प्रमोद कुमार डनसेना एवं परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा कराया गया।

श्रद्धालुओं की सुविधा और सेवा भावना के उद्देश्य से इस दिन विशेष रूप से शिव भक्तों को खीर, पूड़ी एवं अन्य प्रसाद का वितरण किया गया। सुबह से ही मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा। भक्तजन श्रद्धा भाव से भगवान शिव के दर्शन कर जलाभिषेक कर रहे थे और प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ ले रहे थे।
गौरीकर मंदिर की स्थापना वर्ष 1983 में हुई थी और तब से यह मंदिर शिवभक्तों की आस्था का प्रमुख केंद्र बना हुआ है। सावन सोमवार के अवसर पर यहां विशेष पूजा-अर्चना और धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होते हैं।
मंदिर प्रांगण में आयोजित इस भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। प्रमोद डनसेना एवं उनके परिवार द्वारा किए गए इस आयोजन की लोगों ने सराहना की और इसे पुण्य का कार्य बताया।
इस अवसर पर नगर के अनेक गणमान्य नागरिक, श्रद्धालु एवं मंदिर समिति के सदस्य उपस्थित रहे। भंडारे के सफल आयोजन में स्थानीय युवाओं और समाजसेवियों का विशेष सहयोग रहा।


