
बाइट आर के बर्मन एडिशनल एसपी दन्तेवाड़ा
भांसी में 17 नवम्बर को 14 वाहनों में आगजनी करने वाले नक्सलियों को घेराबन्दी कर किया गया गिरफ्तार।
दन्तेवाड़ा बीजापुर जिले के शरहदी क्षेत्र बेचापाल एवं हुर्रेपाल के जंगल मे डीआरजी, बस्तर फाइटर एवं सीआरपीएफ 230 बटालियन के जवानों ने किया गिरफ्तार।
ये सभी नक्सली उक्त वारदात में थे शामिल।
भैरमगढ़ एरिया कमेटी में सक्रिय थे सभी नक्सली।