
बरमकेला। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवगांव के होनहार स्काउट छात्र शुभम निषाद ने अपने अनुशासन, सेवा भावना एवं नेतृत्व कौशल के बल पर राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। 26 मई को रायपुर स्थित राजभवन में आयोजित स्काउट-गाइड अलंकरण समारोह में छत्तीसगढ़ के महामहिम राज्यपाल रमेन डेका ने शुभम को राज्यपाल पुरस्कार प्रमाण पत्र से सम्मानित किया।
शुभम ने लगातार चार वर्षों तक स्काउट गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी निभाई और विभिन्न दक्षता पदकों को प्राप्त किया। उनके इस समर्पण और अनुशासित व्यक्तित्व को राज्य स्तर पर मान्यता देते हुए उन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया।
इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर विद्यालय के प्राचार्य पी. एल. पटेल, वरिष्ठ पत्रकार मोहन नायक, जिला संगठन आयुक्त लिंगराज पटेल, जिला प्रशिक्षण आयुक्त शंकरलाल साहू, जिला मुख्यालय आयुक्त पवन नायक एवं जिला सचिव डॉ. पूनमसिंह साहू समस्त स्टाफ एवं स्काउट मास्टर राजाराम साहू सहित ने उन्हें बधाइयाँ दी हैं।
शुभम की इस उपलब्धि से न केवल विद्यालय बल्कि संपूर्ण बरमकेला अंचल गौरवान्वित हुआ है। उनके परिवार में भी इस सम्मान को लेकर खुशी का माहौल है। स्काउट मास्टर श्री राजाराम साहू के मार्गदर्शन में मिली इस सफलता ने अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत प्रस्तुत किया है।


