स्वच्छ भारत मिशन कि धज्जियाँ उड़ाई जा रही है जिम्मेदार अधिकारी मौन
सारंगढ़ / सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के जनपद पंचायत बरमकेला कार्यालय के शौचालय मे गन्दगी का आलम पसरा हुआ है, लोग गन्दगी भरे शौचालय का मजबूरी मे उपयोग कर रहे हैं, इस गन्दगी से फ़ैल सकती है ।
बड़ी संक्रमण एक तरफ स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वछता अभियान चलाने कि कवायद शुरू किया जा रहा है तो दूसरी तरफ बरमकेला जनपद मे जिम्मेदार अधिकारियो के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन कि धज्जियाँ उड़ाई जा रही है ना तो यहाँ के शौचालय स्वच्छ है ना ही सभाकक्ष,सभा कक्ष मे नास्ता प्लेट जो है बिखरा पड़ा हुआ है, आपको दीवाल मे जगह जगह पान के छेपक आसानी से नजर आ जाएंगे जिससे साफ तौर पर देखा जा सकता है ये मुख्य कार्यपालन अधिकारी कि लापरवाही से हो रहा है ।
जिससे आमजन को भुगतना पड़ रहा है, लाखो रुपए कि साफ सफाई करने का व्यय किया जाता है पर साफ सफाई कागजो तक सिमित है जनपद कार्यलय मे गन्दगी का अंबार है जनपद कार्यालय इन दिनों गन्दगी से आंसू बहाते नजर आ रहा है। बरमकेला जनपद पंचायत जितने भी मुख्य कार्यपालन अधिकारी आए किसी ने भी यहां स्वच्छता पर ध्यान नहीं दिया गया। जनपद पंचायत बरमकेला में हर दिन लोगों की भीड़ लगी रहती है लेकिन यहां की व्यवस्था एवं स्वच्छता देखते हुए मन में एक बात खटकती रहती है सरकारी कार्यालय का इस तरह गंदगी होना होती है। सरकार के द्वारा स्वच्छता भारत मिशन के तहत हजारों रुपए खर्च कर रही है लेकिन जनपद कार्यालय है स्वच्छता नहीं तो दूसरे पंचायत की क्या भरोसा।