
आइटीबीपी का सिविक एक्शन प्रोग्राम:नक्सल प्रभावित इलाकों के ग्रामीणों से बेहतर ताल-मेल बनाने जवानों की पहल,
सहायक कमांडेंट बोले- हम हमेशा आपके विकास के लिए सहयोग करते रहेंगे
छुईखदान /नक्सल प्रभावित इलाकों के ग्रामीणों में सुरक्षाबलों के प्रति विश्वास और मित्रता बढ़ाने लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में केसीजी जिले में आईटीबीपी की 40वी वाहिनी की ओर से आईटीबीपी के सेनानी अनंत नारायण दत्त के मार्गदर्शन में सहायक सेनानी संतोष सिंह के नेतृत्व में बकरकट्टा बटालियन की तरफ से नक्सल प्रभावित गांव मरकाटोला और सरोधि इलाके में सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों को दैनिक जरूरतों के सामानों का वितरण किया गया और स्कूली बच्चों को काफी पुस्तक पेन का वितरण किया गया l साथ ही नए वर्ष के उपलक्ष में ग्रामीण एवं बच्चों को मिठाइयां भी दी गई l
*हम हमेशा आपके विकास के लिए सहयोग करते रहेंगे– संतोष सिंह*
कार्यक्रम के दौरान आइटीबीपी 40वी वाहिनी के सहायक कमांडेंट संतोष सिंह ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आईटीबीपी इस इलाके की विकास के लिए हमेशा तत्पर है। हम हमेशा आपके विकास के लिए जो भी सहयोग होगा वह करते रहेंगे। संतोष सिंह ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे जवानों से बेहतर ताल-मेल बनाए रखें। कार्यक्रम में संतोष सिंह के अलावा आईटीबीपी के तमाम अधिकारी और जवान भी मौजूद रहे।