शनि मंदिर के पास बड़ा हादसा टला, नाली में पलटा ट्रैक्टर – चालक ने कूदकर बचाई जान

सारंगढ़-बिलाईगढ़// जिले के सरिया तहसील अंतर्गत शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। पंचधार शनि मंदिर के पास अचानक एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर नाली में जा घुसा और पलट गया। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर मौजूद लोगों का दिल दहल गया, हालांकि गनीमत रही कि चालक समय रहते कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहा।
मिली जानकारी के अनुसार पंचधार-बुदबुदा मुख्य सड़क पर तालाब की दिशा से CG13AG5312 नंबर का ट्रैक्टर ईंटों से लदी ट्राली लेकर आ रहा था। जैसे ही ट्रैक्टर पंचधार शनि मंदिर के मोड़ पर पहुंचा और चालक ने गाड़ी को बुदबुदा की ओर मोड़ने की कोशिश की, तभी ट्राली में अधिक वजन होने के कारण वाहन का संतुलन बिगड़ गया। नियंत्रण खोने के बाद ट्रैक्टर सीधे नाली के लिए खोदे गए गड्ढे में समा गया और पलट गया।
हादसा देखकर आसपास के राहगीर और ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर इकट्ठा हो गए। लोगों ने बताया कि यदि चालक ने समय रहते छलांग नहीं लगाई होती, तो हादसा उसकी जान ले सकता था। इस हादसे ने क्षेत्र में अवैध तरीके से या अत्यधिक भार लेकर चलने वाले वाहनों पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
घटना के बाद ग्रामीणों ने मिलकर ट्रैक्टर को बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया। लगभग 2 से 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने वाहन को नाली से बाहर खींचने में सफलता हासिल की। घटना ने क्षेत्र में सड़क सुरक्षा और भारी वाहनों के संचालन को लेकर एक बार फिर चिंता खड़ी कर दी है।


