
बरमकेला, रविवार। ग्राम जामछापर ने आज गौरव और उत्साह से भरकर अपने माटी पुत्र, प्रशिक्षित अग्निवीर प्रमोद कुमार चौहान का स्वागत किया। प्रशिक्षण पूर्ण करने के बाद जब प्रमोद अपने गाँव लौटे, तो गाँव की धरती पर पहला कदम रखते ही उन्होंने मातृभूमि को नमन कर अपनी अटूट देशभक्ति का परिचय दिया। उनके इस भावपूर्ण क्षण ने समूचे गाँव को गर्व और भावनाओं से भर दिया।

ग्रामवासियों ने अग्निवीर प्रमोद का स्वागत अत्यंत हर्षोल्लास के साथ किया। फूलमालाओं, श्रीफल, रंगबिरंगी आतिशबाज़ी, पटाखों और तालियों की गूंज से पूरा गाँव उत्सव के माहौल में भर गया। लोग घरों से निकलकर उनके स्वागत में शामिल हुए और गर्व से उन्हें अपने कंधों पर बैठाकर गाँव में घुमाया। समारोह में युवाओं और बुजुर्गों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

इस अवसर पर प्रमोद के पिता सुरेश कुमार चौहान, माता जसोवंती चौहान, भाई दीपक चौहान, मनोज चौहान, सचिन चौहान, अमित, सुमित और सुनील चौहान सहित परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने पुत्र की सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए इसे पूरे परिवार और गाँव के लिए गौरव का क्षण बताया।

ग्राम के गणमान्य नागरिकों ने भी प्रमोद के साहस, अनुशासन और समर्पण की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। ग्रामीणों का कहना था कि प्रमोद चौहान जैसे युवाओं से देश की रक्षा और विकास की राह मजबूत होती है। समारोह देर तक आनंद, देशभक्ति और उत्साह के साथ चलता रहा।



