
बायोस्टेट इंडिया लिमिटेड मुंबई द्वारा पिछले कई वर्षों से जरुरत मंद प्रतिभावान छात्र छात्राओं को छात्रवृति का वितरण किया जा रहा है , इसी क्रम में इस वर्ष सरिया के समीपस्त ग्राम बार में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बार के १० छात्र- छात्राओं , खुशबु साहू , लालिमा पटेल , तनीषा निषाद , पुष्पलता साहू , गीता साहू , खुशबु यादव ,जयंती पटेल , सिमरन पटेल , दीपिका पटेल एवं ध्रुव सिदार को २५००-२५०० रुपये की छात्रवृति का वितरण किया गया।
इस कड़ी में कंपनी द्वारा अपने ३८वे स्थापना दिवस के अवसर पे वर्षों से कंपनी के उत्पादों को प्रयोग कर उन्नत खेती करने वाले १० कृषकों श्री अरुण पटेल ,श्री मुकेश नायक, श्री लालमोहन पटेल, श्री रमेश पटेल , श्री रामनिवास पटेल , श्री अखेश्वर पटेल, श्री नीलकंठ पटेल , श्री धनीराम पटेल, श्री हीराचंद पटेल एवं श्री टीकाराम पटेल को सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर आस पास के सम्मानीय कृषकों के साथ, कंपनी के अधिकृत विक्रेता श्री गोपाल प्रसाद अग्रवाल ( किसान कृषि सेवा केंद्र सरिया ), स्कूल के प्राचार्य श्री मदन पटेल, कंपनी के अधिकारी श्री मनोज शर्मा और श्री शुभम वैष्णव उपस्थित थे। सभा को श्री गोपाल प्रसाद अग्रवाल ने सम्बोधित करते हुए शिक्षा के महत्व एवं उन्नत खेती के बारे में बताया उनके बाद कंपनी अधिकारी श्री मनोज शर्मा ने कंपनी द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों एवं कंपनी उत्पाद के बारे में कृषकों को महत्वपूर्ण जानकारी दी।


