
मनेन्द्रगढ़/श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र अयोध्या से प्राण प्रतिष्ठा हेतु आरम्भ भव्य कलश यात्रा का मंगलवार को श्री राम मंदिर मनेन्द्रगढ़ में भव्य स्वागत किया गया। नगर में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें अपार जनसमुदाय शामिल हुआ। अयोध्या से मनेन्द्रगढ़ पहुंचे अमृत अक्षत कलश का जगह-जगह पुष्प वर्षाकर स्वागत किया गया जगह जगह आरती की गई। इस संबंध में यात्रा प्रभारी नीरज अग्रवाल ने बताया कि अयोध्या में भगवान राम लला के नए मंदिर में प्रवेश उत्सव में करोड़ों राम प्रेमियों को एकत्रित करने के लिए घर-घर पीले चावल दिए जाएंगे. धर्म प्रेमी बंधुओ को कार्यक्रम में शामिल होने का इन्ही चावल से निमंत्रण दिया जाएगा. जल्द ही गांव शहर और घर-घर तक छोटी-छोटी टोलियां दस्तक देंगी. इसी को लेकर अमृत अक्षत कलश अयोध्या श्री राम जन्म भूमि से चलकर मनेन्द्रगढ़ पहुंचे है. जहां पर अमृत अक्षत कलश की भव्य अगवानी की गई. लोगों ने बैंड बाजों के साथ स्वागत किया. शहर भर में अक्षत कलश यात्रा निकाली गई. इस दौरान श्रद्धालु इस कलश को अपने-अपने सिर पर लेकर चले. और फिर इसे राम मंदिर में स्थापित किया गया . जिले से ग्राम पंचायत में यह कलश पहुंचेंगे और फिर सभी को निमंत्रण देंगे.


