
रायगढ़/अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रायगढ़ नगर इकाई द्वारा सत्र 2025–26 के लिए शासकीय किरोड़ीमल कला एवं विज्ञान महाविद्यालय की नई कार्यकारिणी घोषित की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नगर मंत्री शिवम मिश्रा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय कथा वाचक नेहा शर्मा उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम की शुरुआत में नगर मंत्री शिवम मिश्रा ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ध्येय यात्रा, संगठन की विचारधारा एवं छात्र हितों के प्रति इसकी प्रतिबद्धता पर विस्तार से प्रकाश डाला। वहीं कथा वाचक नेहा शर्मा ने भारतीय संस्कृति, युवा शक्ति और वर्तमान शिक्षा व्यवस्था में सांस्कृतिक मूल्यों के महत्व पर अपने विचार साझा किए।
इसके पश्चात कार्यकारिणी गठन की औपचारिक घोषणा की गई। इकाई के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मनीष पटेल को दी गई, जबकि इकाई मंत्री के रूप में दिव्यांशु साहू को नियुक्त किया गया। परिषद की संगठनात्मक मजबूती को ध्यान में रखते हुए अन्य पदों पर भी युवाओं को जिम्मेदारी सौंपी गई।

उपाध्यक्ष पद पर दीपक पटेल, सागर चौहान, साहिल सिंह, दीपराज महेश और राहुल पटेल को शामिल किया गया। सह-मंत्री पद पर पुरुषोत्तम चौहान, राज सारथी, संजीव धुर्वे, हेमराज साहू, रोशन सिंह और बबलू साहू को दायित्व मिला।
सोशल मीडिया प्रभारी की भूमिका किरण पटेल (हार्दिक) को दी गई, जबकि सह-प्रभारी आकाश साहू बनाए गए। SFD प्रभारी के रूप में डिलेश्वर राठिया तथा SFD सह-प्रभारी के रूप में अंकित जांगड़े और चित्रसेन चौहान नियुक्त हुए।
SFS इकाई में सत्यम साहू को प्रभारी तथा तोष कुमार विश्वकर्मा को सह-प्रभारी बनाया गया। वहीं खेलो भारत प्रभारी का दायित्व रियांशु साहू को मिला और उनके सह-प्रभारी के रूप में अमित मिरी को जिम्मेदारी सौंपी गई।
नई कार्यकारिणी से कॉलेज में छात्र हितों, सांस्कृतिक गतिविधियों और संगठनात्मक कार्यों में नई ऊर्जा आने की उम्मीद जताई जा रही है।


