*कलकत्ता स्थित कालिघाट काली मंदिर में कैट अध्यक्ष रतन शर्मा ने माता का लिया आशीर्वाद*

बरमकेला के समाजसेवी, धर्मप्रेमी एवं देश के अग्रणी व्यापारिक संगठन कैट (कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स) के जिला अध्यक्ष श्री रतन शर्मा ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती बबली शर्मा, पुत्र अचित शर्मा, पुत्रवधू सीमा शर्मा एवं पोती अनमोल शर्मा के साथ कोलकाता के प्रसिद्ध कालिघाट काली मंदिर पहुंचकर माता के चरणों में नमन किया और पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
रतन शर्मा परिवार पिछले लगभग दो दशकों से निरंतर माँ काली के दर्शन हेतु कोलकाता पहुँचते रहे हैं। इस वर्ष भी उन्होंने परिवार सहित माता की आराधना की तथा सम्पूर्ण मानव जाति के कल्याण की कामना की।
गौर तलब है कि कोलकाता का कालिघाट काली मंदिर देश के प्रमुख शक्ति-पीठों में से एक है। मान्यता है कि देवी सती के दाहिने पैर की अंगुली इसी स्थान पर गिरी थी, जिसके कारण यह स्थल “शक्ति-पीठ” के रूप में पूजित हुआ। यह मंदिर लगभग दो सौ वर्ष पुराना है और बंगाल की पारंपरिक आठचाला वास्तुकला शैली में निर्मित है।

मंदिर के गर्भगृह में स्थापित माँ काली की प्रतिमा अत्यंत भव्य एवं शक्तिमय है — तीन विशाल नेत्र, सोने की जीभ, चार भुजाएँ, और माँ के चरणों में भक्तों का अद्भुत समर्पण भाव देखने योग्य होता है।
पूजा अर्चना के उपरांत श्री रतन शर्मा ने बताया कि “कोलकाता की काली माता के चरणों में आकर हमें अपार मानसिक शांति और आनंद प्राप्त होता है। माता की कृपा से हमारे परिवार की सभी मनोकामनाएँ पूर्ण हुई हैं। मैं कामना करता हूँ कि माँ का आशीर्वाद सम्पूर्ण जगत पर बना रहे और हर व्यक्ति के जीवन में सुख-शांति एवं समृद्धि आए।”
उन्होंने आगे कहा कि जीवन में धर्म, सेवा और मानवता की भावना को सर्वोच्च मानना चाहिए, क्योंकि यही सच्ची भक्ति और राष्ट्र सेवा है. उल्लेखनीय है कि कैट के जिला अध्यक्ष श्री रतन शर्मा समाजसेवा और व्यापारिक जगत दोनों में एक प्रेरणास्रोत व्यक्तित्व माने जाते हैं। व्यापारियों के हितों की रक्षा के साथ-साथ वे समाज के वंचित वर्गों के उत्थान के लिए भी सक्रिय रहते हैं। माँ काली के प्रति उनकी अटूट आस्था और निरंतर भक्ति उनके जीवन को नई दिशा देती है।


