*लोकतंत्रात्मक रूप से, सर्वसम्मति से , छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन पुसौर केअध्यक्ष चुने गए भुनेश्वर सिदार*

छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े शिक्षक संगठन सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन एक लोकतांत्रिक संगठन है, जिसमें प्रत्येक 3 वर्ष में चुनाव होता है, इस बार भी छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के ब्लॉक एवं जिला का चुनाव चल रहा है जिसमें हमारे पुसौर ब्लॉक का चुनाव संपन्न हो चुका है, और आज ब्लॉक अध्यक्ष के पद पर भुवनेश्वर सिदार को सर्वसम्मति से, निर्विरोध अध्यक्ष पुसौर के रूप में चुना गया है।

पिछले 8 वर्षों से विकासखंड अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे राजेश किसान ने कहा मैंने आप सभी के सहयोग एवं मार्गदर्शन से शिक्षकों के हित में कार्य करने का भरपूर प्रयास किया, हमेशा शिक्षकों के अधिकार की रक्षा के लिए अपने संगठन के साथियों के साथ खड़ा रहा, आपने भी हमेशा हर मोड़ पर मेरा साथ दिया, *चुकी परिवर्तन प्रकृति का नियम है, और परिवर्तन होते रहना चाहिए, इसलिए मैं इस बार ब्लॉक अध्यक्ष की जिम्मेदारी नए ऊर्जावान साथी को सौंपना चाहता हूं*, छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन पुसौर के साथियों ने एक मत से, निर्विरोध भुवनेश्वर सिदार को अध्यक्ष भूमिका के लिए दायित्व सौंपा , जिसे सहर्ष स्वीकार करते हुए भुवनेश्वर सिदार ने कहा जहां भी शिक्षकों की हित की बात होगी वहां सबसे पहले आप सभी को खड़ा मिलूंगा, आपने मुझे अध्यक्ष की जो जिम्मेदारी दी है उसके लिए मैं तन, मन और धन से हमेशा समर्पित रहूंगा । साथ ही
छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के समस्त वरिष्ठ साथियों से निवेदन किया कि आप सभी का मार्गदर्शन,सहयोग हमेशा मुझे मिलता रहे ताकि मैं अपना दायित्व अच्छे से निभा सकूं। आज के चुनाव कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय सचिव विजेंद्र चौहान कार्यकारी जिला अध्यक्ष एस कुमार सारथी जिला उपाध्यक्ष निराकार चौहान पूर्व अध्यक्ष राजेश किसान कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रशेखर पटेल, दीपक लकड़ा,सचिव निलांबर सिदार, जीवन सिदार, यशवंत देवांगन,गोविंद महाणा,. मोहम्मद इलियास खान, राजेश कुमार शराफ़, परमजीत सिंह सिदार,धनेश्वर सिदार एवं अन्य साथी
शामिल रहे।


