*पूर्व कलेक्टर के. एल.चौहान ने किया कोठीखोल अंचल का दौरा, लोगों से की मुलाक़ात*

*पूर्व कलेक्टर को अपने बीच पाकर ग्रामीण हुए गदगद, बाजे गाजे एवं फूल मालाओं से किया स्वागत*
बरमकेला. नवगठित जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ में कलेक्टर रहे के. एल. चौहान का नाता इस क्षेत्र के लोगों से अब भी जुडा हुआ है यही कारण की लोगों की दुख सुख और सार्वजनिक तथा सामूहिक कार्यक्रमों में अपनी धर्म पत्नी श्रीमती उर्मिला चौहान के साथ सहभागिता निभाते रहे है.विगत दिवस वे बरमकेला ब्लॉक के ग्राम पंचायत सकरतूँगा के सरपंच रविशंकर चौहान के दुःखद निधन पर शोक संवेदना ब्यक्त करते हुए परिजनों से भेंटकर ढाढस बढ़ाया.
इसके अलावा वे कोठीखोल अंचल के वनाँचल ग्राम जोगनीपाली पहुंचकर समाजिक बन्धुओं से मुलाक़ात किये।

इस दौरान ग्रामीणों एवं सामाजिक बन्धुओं ने पूर्व कलेक्टर के. एल. चौहान को सपत्निक अपने बीच पाकर गदगद हो गए और बाजेगाजे और फूल मालाओं के साथ भब्य स्वागत किया. इस अवसर पर उन्होंने सम्बोधित करते हुए शिक्षा को जीवन का आधार बताते हुए अपने बच्चों को अच्छे से अच्छे शिक्षा दिलाने की वकालत करते हुए कहा. अच्छे शिक्षा के साथ अच्छे संस्कार भी बच्चो को बचपन से ही देंगें तो वह जीवन में कभी विफल नहीं होगा. वहीं श्रीमती उर्मिला चौहान ने बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए कहा की शिक्षा की बदौलत आज बालिकायें भी हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं.।

जोगनीपाली के इस कार्यक्रम के बाद झींकिपाली मिशन चौक में कोठीखोल क्षेत्र की जनमानस से भेंट मुलाक़ात कर क्षेत्र का हालचाल जाना और भगवान विश्वकर्मा का पूजा अर्चना किया. के. एल. चौहान ने क्षेत्र के बारे में हालचाल जाना और लोगों से चर्चा की. इस दरमियान लोग उनसे काफ़ी प्रभावित हुए.
गौर तलब हैं की पूर्व कलेक्टर के. एल. चौहान का इस जिले एवं क्षेत्र के प्रति सतत जुडाव एवं लगाव रहा हैं. यही कारण हैं की इसके पहले देवगांव एवं लेंधरा सहित विभिन्न गावों के कार्यक्रमों में शामिल हो चुके हैं. इस दौरान उनके साथ क्षेत्र के प्रमुख जनप्रतिनिधि एवं गण मान्य लोग उपस्थित रहे.


