प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़ा अभियान, बरमकेला में रक्तदान व स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

बरमकेला। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरमकेला में सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वच्छता कार्य, स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और रक्तदान शिविर का सफलतापूर्वक संचालन हुआ।

कार्यक्रम में बरमकेला-लेंधरा मंडल के समस्त पदाधिकारी और कार्यकर्ता सक्रिय रूप से शामिल हुए। इस अवसर पर सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला पंचायत की कृषि स्थाई समिति की सभापति डॉ. अभिलाषा कैलाश नायक विशेष रूप से मौजूद रहीं। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित रक्तदान शिविर में भाग लेकर सभी रक्तदाताओं और कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया।
डॉ. नायक ने रक्तदान शिविर में उपस्थित 50 रक्तदाताओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है और यह किसी जरूरतमंद की जिंदगी बचाने का संकल्प है। उन्होंने भाजपा के ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं के निस्वार्थ योगदान और सहयोग की सराहना करते हुए सभी को सेवा पखवाड़ा अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।

इस अवसर पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और जांच कराई। साथ ही स्वच्छता अभियान में कार्यकर्ताओं ने मिलकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर को साफ-सुथरा बनाने में अहम भूमिका निभाई।
सेवा पखवाड़ा अभियान के इन कार्यक्रमों से न केवल स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ी बल्कि समाज में सेवा और सहयोग की भावना को भी मजबूती मिली।



