
बरमकेला – छ ग.शासन की महत्वपूर्ण योजना न्यौता भोज जिसमें किसी भी प्रकार के मांगलिक अवसर पर विद्यालयीन बच्चों को पूर्ण आहार/अल्पाहार के रूप में भोजन करा कर समुदाय की विद्यालय के प्रति लगाव सुनिश्चित करने की अभिनव पहल के तहत शासकीय माध्यमिक सह उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बोईरडीह विकासखण्ड बरमकेला के प्रांगण में न्यौता भोज का आयोजन किया गया ।

स्व.मुरलीधर नायक के जेष्ठ पुत्रवधु एवं ग्राम पंचायत बोईरडीह के सरपंच श्रीमती विनीता प्रमोद नायक द्वारा अपने पुत्र नीरज नायक के जन्मदिन के सुअवसर पर यह न्यौता भोज दिया गया।
आंगनबाड़ी,शासकीय प्राथमिक,माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोईरडीह के बच्चों के साथ जिला पंचायत सारंगढ़ सदस्य डॉ अभिलाषा कैलाश नायक,कैलाश नायक पूर्व सदस्य जिला पंचायत रायगढ़,एस एन पंडा पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़,विकासखण्ड स्तोत्र केंद्र समन्वयक बरमकेला राजकमल नायक ,पूर्व प्राचार्य हायर सेकंडरी स्कूल बोईरडीह नारायण प्रसाद नायक,सभी विद्यालयों के शिक्षक,शिक्षिकाएं,स्कूल कर्मचारी ,ग्राम पंचायत बोईरडीह के पंचगण,शाला प्रबन्ध समिति के सदस्यों ने न्यौता भोज का आनन्द उठाया औऱ श्रीमती विनीता प्रमोद नायक निवास ग्राम नावापाली को उनके पुत्र नीरज नायक के जन्मदिन की शुभकामनाएं दिए ।

ज्ञातव्य हो कि श्रीमती विनीता प्रमोद नायक का विद्यालय के बच्चों से विशेष लगाव रहा है । वे बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के साथ ही समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी तथा कर्त्तव्य निर्वहन जागरूकता लाने के लिये प्रोत्साहन देने में हमेशा तत्तपर रहने तथा अवसर मिलने सामुदायिक सहभागिता निभाने में भी अग्रणी रहती हैं ।


