राज्यसभा सांसद धीरज साहू के यहां मिला 290 करोड़ की रकम- भारतीय जनता पार्टी ने की घोर निंदा एवं कार्यवाही की मांग

बलौदाबाजार /जिले में आज भारतीय जनता पार्टी के द्वारा प्रेस वार्ता किया गया जहां पर आज कृष्णा अवस्थी भारतीय जनता पार्टी एवं प्रदेश कार्यकारिणी समिति सदस्य के द्वारा बताया गया कि कांग्रेस राज्यसभा सांसद धीरज साहू के घर पर आयकर विभाग की टीम ने छापामार कार्यवाही की जहां पर शराब निर्माण कंपनी बलदेव साहू और समूह के 10 स्थानों पर झारखंड और उड़ीसा में छापेमारी की गई आयकर विभाग में बलदेव साहू कंपनी के बोलांगीर कार्यालय से 30 किलोमीटर दूर स्थित सतपुड़ा कार्यालय में छापे में 200 करोड रुपए कैश बरामद किया जहां कार्यालय के 9 खंदो में 500, 200 और 100 के नोट बंडल में रखे गए थे कांग्रेस के राज्य में सांसद धीरज साहू (उम्र 64 ओबीसी सुंडी) और एक औद्योगिकीवादी जो शराब निर्माण कंपनी बलदेव साहू और समूह से जुड़े हुआ है इनकी निवास पर आयकर विभाग द्वारा छापामार किया गया इस बड़ी राशि के नगद को देखकर आयकर विभाग की टीम ने मशीन का उपयोग करके नोटों की गिनती की और इन्हें 157 बैगों में भारत जब एक कम पड़ गए तो नोटों की और बैगों में भरकर उन्हें ट्रक में डालकर बैंक ले जाया गया।


