
*देवगांव के कार्यक्रम में शामिल हुए पूर्व कलेक्टर चौहान एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजय नायक*
बरमकेला. जीवन में आगे बढ़ने के लिए शिक्षा सबसे जरूरी चीज हैं. इसके बिना जीवन अधूरा हैं. शिक्षा सिर्फ नौकरी के लिए नहीं बल्कि जिस किसी भी क्षेत्र में जाये तो उसका लाभ मिलता हैं साथ ही साथ एक बेहतर इंसान बनने के लिए भी शिक्षा की बड़ी भूमिका हैं. ऐसे में हमें अच्छी से अच्छी शिक्षा जरूर लेनी चाहिए और पढ़ने की उम्र में अपनी पूरी ऊर्जा पढ़ाई में लगानी चाहिए. तभी हम जीवन में अच्छी एवं बड़ी सफलता अर्जित कर सकते है. उक्त उदगार देवगांव में स्वाधीनता दिवस के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के पूर्व कलेक्टर के. एल. चौहान ने अपने उदबोधन में ब्यक्त किये.

उन्होंने विभिन्न विद्यालयों के द्वारा राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना करते हुए आजादी की लड़ाई में योगदान देने वाले देश के वीर सबूतों के बारे में विस्तार से बताते हुए उनके शहादत को नमन किया.
इसके पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं विशिष्ट अतिथि अजय जवाहर नायक, श्रीमती उर्मिला चौहान सहित अन्य अतिथियों ने भी सम्बोधित कर छात्रों का उत्साह वर्धन किया.कार्यक्रम का संचालन राजाराम साव ने किया।

इस मौक़े पर शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल, मिडिल एवं प्राथमिक विद्यालय सहित सभी विद्यालयों के छात्र शामिल हुए. कार्यक्रम में सरपंच तपश्विनी सुरेश इजारदार, विद्यालय के अध्यक्ष आशीष चौहान, मधुसूदन श्रीवास, रोहित वर्मा जनपद सदस्य प्रतिनिधि, बलराम साव उप सरपंच, सीताराम साहू, सुंदर साव, पेंशनर संघ के पदाधिकारी विशेश्वर नायक, प्राचार्य ए. एल. चौहान, प्रधानपाठक सुभाष चौहान,भाजपा नेता कमल सिदार,संजय चौहान सहित पंचायत प्रतिनिधि गणमान्य नागरिक एवं भारी संख्या में स्कूली छात्र एवं शिक्षक शामिल रहे. पूरा माहौल राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत रहा और पूर्व कलेक्टर कुमार लाल चौहान को अपने बीच पाकर छात्रों एवं ग्रामीण में उत्साह का ठिकाना नहीं रहा.


