छत्तीसगढ़देश दुनियासारंगढ़ बिलाईगढ़

मदरसा ए गौसुलवरा बरमकेला में मुस्लिम समुदाय ने उमंग और देशभक्ति के साथ फहराया तिरंगा

बरमकेला। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज बरमकेला के मुस्लिम समुदाय ने मदरसा  ए गौसुलवरा परिसर में बड़े ही उत्साह, उल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ तिरंगा झंडा फहराया। इस मौके पर मदरसा प्रांगण देशभक्ति के नारों और राष्ट्रीय गीतों से गूंज उठा। समुदाय के लोग सुबह से ही एकत्र होकर कार्यक्रम की तैयारी में जुटे थे।

झंडारोहण के बाद सभी ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी और देश की एकता, अखंडता और भाईचारे के संदेश को दोहराया। बच्चों और युवाओं ने ‘भारत माता की जय’, ‘वंदे मातरम्’ और ‘जय हिंद’ जैसे गगनभेदी नारे लगाए। इस अवसर पर हमिद खान, समीद खान, ज़लाल खान, मोहम्मद वाहेद, हैदर अली, वारिस, चांद, मौलाना साहब, अशरफ, हुसैन खान, ताजिम, शाहिद, सलीम, आहिल, आरिज, मंसूर, बासित, शहादत, तय्यब, अब्बास, जावेद, ताहिर, वकील अंसारी, मोहम्मद अमीन रज़ा और अब्दुल वदूद खान विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में वक्ताओं ने स्वतंत्रता संग्राम में विभिन्न समुदायों के योगदान को याद करते हुए कहा कि तिरंगा सिर्फ एक झंडा नहीं, बल्कि हमारे देश की पहचान और गर्व का प्रतीक है। उन्होंने सभी नागरिकों से आपसी सौहार्द, भाईचारे और देशहित में एकजुट रहने का संदेश दिया।

अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ और सभी को मिठाई वितरित की गई। यह आयोजन साम्प्रदायिक सौहार्द और देशप्रेम का अद्भुत उदाहरण बना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button