भठली के जर्जर स्कूलों में खतरे के साये में पढ़ाई, गिरती छत से बच्चों की जान जोखिम में

सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के बरमकेला विकासखंड अंतर्गत ग्राम भठली के शासकीय प्राथमिक शाला एवं शासकीय माध्यमिक विद्यालय की हालत बेहद जर्जर हो चुकी है। इन स्कूलों की छत से सीमेंट की परतें लगातार झड़ रही हैं और बारिश के दिनों में छत से पानी भी टपक रहा है, जिससे बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस स्कूल में शौचालय की भी कमी है 85 बच्चे के लिए सुविधा नहीं है। शासकीय प्राथमिक शाला में 55 बच्चे ओर 3 शिक्षक है तो वही शासकीय माध्यमिक विद्यालय में 31 बच्चे है और दो शिक्षक जिसमें 6 विषयों को अध्ययन करना एवं शासकीय कामों को करना मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। जिसमें एक शिक्षक की मांग किया जा रहा है।

विद्यालय भवन की दुर्दशा ऐसी है कि कक्षा में बैठकर पढ़ाई करना जोखिम भरा हो गया है। मालवा गिरने की वजह से बच्चों की सुरक्षा खतरे में पड़ गई है और शिक्षकों को हर पल इस बात की चिंता सताती है कि कहीं कोई बड़ी दुर्घटना न हो जाए।
स्कूल के शिक्षकों ने कई बार इस स्थिति की जानकारी संबंधित उच्च अधिकारियों को दी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। बच्चों की पढ़ाई और जीवन दोनों खतरे में नजर आ रहे हैं, जिससे पालकों में भी भारी आक्रोश है।

बरमकेला क्षेत्र के कई अन्य शालाओं में भी इसी तरह की स्थिति देखने को मिल रही है, जहां भवनों की मरम्मत की सख्त आवश्यकता है। ग्रामीणों और अभिभावकों की मांग है कि जल्द से जल्द इन स्कूल भवनों की मरम्मत या पुनर्निर्माण किया जाए ताकि बच्चों को सुरक्षित और अनुकूल शैक्षणिक वातावरण मिल सके।


