बरसात ने खोली ठेकेदार की पोल: पहली बारिश में ही गिरे विद्युत खंभे, ग्रामीणों में आक्रोश

सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के बरमकेला ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत सिंगारपुर और कमरीद मेन रोड किनारे हाल ही में लगाए गए बिजली के खंभे पहली ही बारिश में खेतों में गिर गए। ग्रामीणों के अनुसार, लगभग चार महीने पहले RDSS कंपनी ठेकेदार के द्वारा खंभे गाड़े गए थे, लेकिन पहली बारिश ने ही ठेकेदार की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा कर दिया है।

करीब पांच खंभे खेतों में गिर चुके हैं, जिससे भविष्य में विद्युत आपूर्ति की योजना पर संकट खड़ा हो गया है। यह बिजली लाइन सिंगारपुर से कमरीद तक बिछाई जा रहा है, लेकिन अभी तक इसमें विद्युत सप्लाई चालू नहीं हुआ है। इससे पहले ही खंभे गिरने लगे हैं, जो निर्माण कार्य में लापरवाही का स्पष्ट संकेत है।
खास बात यह है कि यह क्षेत्र खेती-किसानी के लिहाज़ से काफी सक्रिय है, और बारिश के दिनों में ग्रामीण बड़ी संख्या में खेतों में काम करते हैं। खंभे गिरने से न सिर्फ जान-माल का खतरा बढ़ गया है, बल्कि भविष्य में यदि विद्युत प्रवाह चालू होता है, तो यह गंभीर हादसों को जन्म दे सकता है।
ग्रामीणों ने मांग की है कि विद्युत विभाग इस लापरवाही की जांच करे और संबंधित ठेकेदार पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं न हो।


