
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में चल रहे बिजली न्याय आंदोलन के तहत जब कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता बिजली विभाग में अपनी मांगों को लेकर पहुंचे, तो वहां अधिकारियों की अनुपस्थिति से आक्रोशित हो गए। जनसमस्याओं को लेकर गंभीर मुद्दे उठाने पहुंचे कांग्रेस जनों ने देखा कि विभाग के जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी मौके से नदारत हैं। इससे नाराज होकर कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बैठकर मार्ग अवरुद्ध कर दिया और सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि लगातार बिजली संकट और विभागीय लापरवाही से जनता परेशान है, लेकिन अधिकारी सुनवाई के लिए उपलब्ध नहीं रहते।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन और उग्र होगा। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया और अधिकारियों की उपस्थिति का आश्वासन दिया।



