छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा जनपद पंचायत अध्यक्ष और जनपद सदस्यों भाजपा शामिल होने में प्रेस विज्ञप्ति जारी किया है।

बरमकेला /आप सभी पत्रकार साथियों को ज्ञात है कि हमारे बरमकेला जनपद में पिछले 3-4 महिने से कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि लगातार भाजपा प्रवेश कर रहे हैं। जिससे हमारे पार्टी की छबी भी धूमिल हो रही है परन्तु इसके पिछे के कारणों को भी यदि ध्यान से सोचें और समझें तो पता चलता है कि जो सत्ता लोलुप हैं या जिनकी कोई न कोई भ्रष्टाचार का‌ मामला है वहीं लोग सरकार का लाभ लेने के लिये प्रवेश कर रहे हैं। आप देखेंगे ज्यादातर लोग ठेकेदारी का काम करते हैं जिसमें उज्जवल  ,रोहित वर्मा, घनश्याम इजारदार का नाम भी शामिल है।  लेकिन हाल ही में जो जनपद पंचायत अध्यक्ष डॉ विद्या किशोर चौहान ने प्रवेश किया है उसके पिछे का प्रमुख दो कारण माना जा रहा है , पहला यह कि उनके दो  जेठ कीर्तिचन्द चौहान एवं मनोज चौहान समिति प्रबंधक बड़े नावापारा एवं कंठीपाली में कार्यरत हैं। जिनके द्वारा बड़े नावापारा समिति के किसानों के नाम पर फर्जी के सी सी बनाकर 3 करोड़ 95 लाख एवं कंठीपाली समिति के किसानों के नाम पर 25 लाख का फर्जी के सी सी बनाकर पैसे का गबन किया गया है जिसके संबंध में 24 मार्च के समाचार पत्र में प्रकाशित हुई थी। दुसरा कारण यह है कि हमारे अध्यक्ष निर्वाचन के पश्चात 2 जनपद सदस्य का भाजपा पक्ष में चले जाने के कारण 15 वें वित्त की राशि  एवं गौण खनिज की राशि में कांग्रेसी सदस्यों को हिस्सा नहीं देने के निर्णय भाजपा सदस्यों द्वारा लेने के भय से पैसा नहीं मिलने से भयभीत होकर भाजपा प्रवेश किया गया है। जब पार्टी बदलना ही है तो कुछ न कुछ आरोप लगाया जाय कहकर विभिन्न प्रकार के बहाने बनाते हुए आरोप लगाया जा रहा है । पार्टी के सदस्य सब मिलकर जिसके लिये 22 दिन तक अज्ञातवास काटकर अध्यक्ष बनाये जो जगन्नाथ मंदिर में कल्पवृक्ष के नीचे बैठकर गीता पे हाथ रखकर कसम खाई थी की मैं कांग्रेस पार्टी को 5 साल तक नहीं छोड़ुगी और संगठन के साथ रहकर सभी सदस्यों को साथ लेकर चलुंगी वह महज 4 महिनें में पार्टी छोड़ दी उसका क्या भरोसा । कांग्रेस पार्टी की छबी धुमिल करने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है यह प्रवेश केवल और केवल निज स्वार्थ और भ्रष्टाचार से बचने के लिये ही किया गया है। क्योंकि सर्वविदित है कि कितना भी भ्रष्टाचार कर लो और भाजपा प्रवेश कर लिये तो सब पाप धूल जाते हैं भाजपा को आजकल लोग  भ्रष्टाचारियों का वाशिंग मशीन कहने लगे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button