छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़
सारंगढ़-बिलाईगढ़ के प्रभारी डीईओ एल.पी. पटेल का स्थानांतरण, कार्य में लापरवाही पर कार्रवाई

सारंगढ़/छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाओं के सुचारु संचालन हेतु बनाए गए जिला स्तरीय उड़नदस्ता दल में नियुक्त प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी श्री एल.पी. पटेल पर कार्य में लापरवाही के आरोप लगे हैं। कलेक्टर सारंगढ़-बिलाईगढ़ द्वारा बोर्ड परीक्षा संचालन में लापरवाही की सूचना शासन को भेजी गई थी, जिस पर विभाग ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए श्री पटेल को तत्काल प्रभाव से हटाते हुए रायगढ़ के जिला शिक्षा अधिकारी के अधीन अतिरिक्त प्रभार सौंपने का निर्देश जारी किया है।
श्री पटेल की नियुक्ति छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 के विपरीत कार्यप्रणाली के अंतर्गत पाई गई। शासन ने उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता देने की स्वीकृति दी है। यह आदेश 12 जून 2025 को राज्य शासन की ओर से जारी किया गया।


