बरमकेला की बड़ी कार्यवाही: 12 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में अवैध शराब के विरुद्ध लगातार सख्त कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में थाना बरमकेला पुलिस ने आज दिनांक 05 जून 2025 को ग्राम चांटीपाली डेम के पास एक बड़ी कार्यवाही करते हुए 12 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देश तथा पुलिस उप अधीक्षक (मुख्यालय) के मार्गदर्शन में यह कार्यवाही की गई। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जिले के समस्त थाना व चौकी प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं वितरण पर रोक लगाने हेतु लगातार निर्देशित किया जा रहा है। इन्हीं निर्देशों के पालन में थाना बरमकेला की टीम को ग्राम चांटीपाली डेम के पास मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी।
सूचना के आधार पर तत्काल मौके पर पहुंचकर पुलिस ने सुपेन्द्र सिदार पिता मदन सिदार उम्र 27 वर्ष निवासी चांटीपाली को 12 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ पकड़ा। बरामद शराब की अनुमानित कीमत लगभग ₹2400/- बताई गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही उपरांत न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे रिमांड पर भेजा गया।
थाना बरमकेला की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाने की दिशा में एक सख्त संदेश गया है। पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे भी अवैध गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस को दें ताकि समाज को नशा मुक्त एवं सुरक्षित बनाया जा सके।


