
*छत्तीसगढ़ और ओड़िसा के श्रद्धालुओं का है आस्था का केंद्र*
बरमकेला।गोमर्डा अभ्यारण्य से लगा हुआ बरमकेला-सारंगढ मार्ग पर ग्राम मल्दा (ब) माँ बंजारी की मंदिर है।इस मंदिर में माता की दर्शन करने इस मार्ग से गुजरने वाले छत्तीसगढ़ एवं उड़ीसा तथा आसपास के सैकड़ों श्रद्धालु माता की दर्शन कर आशीर्वाद लेते हैं।

माँ बंजारी के प्रति लोगों का अटूट आस्था एवं विस्वास है।मान्यता है कि यहाँ सच्चे दिल से मांगी गई मन्नते जरूर पूरी होती है।किंतु यहा पर सुविधाओं का अभाव है।खासकर के भीषण गर्मी के दिनों में पेयजल हेतु एक पानी टँकी की नितांत आवश्यकता है।इसके अलावा मंदिर परिसर में शेड या चबूतरा सहित मंदिर परिसर की विकास की ओर भी ध्यान देने की जरूरत है।इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए भाजपा के पूर्व मण्डल अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार मोहन नायक ने कहा कि इसके विकास के लिए ध्यान देने की जरूरत है।

इस हेतु सम्बंधित क्षेत्र के पँचायत,जनपद और जिला के पदाधिकारियों के साथ साथ विधायक ,सांसद जिला पँचायत के सीईओ और कलेक्टर किसी ने भी सुधि ली तो लोगों को पानी की सुविधा हेतु पानी टँकी सहित दीगर जन सुविधा के कार्य हो सकेगा।क्या इस दिशा में कोई संवेदनशीलता का परिचय देते हुए जनहित के इस कार्य को मूर्त रूप देंगे?अब इंतजार है इस पुनीत कार्य के लिए कौन पहले अपना कदम बढ़ाता है?



