सुशासन तिहार के तीसरे चरण में समाधान शिविर का आयोजन, हितग्राहियों को मिला लाभ

सरिया (छत्तीसगढ़) — सुशासन तिहार के तीसरे चरण के अंतर्गत सरिया तहसील बार में आयोजित समाधान शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों और हितग्राहियों ने भाग लिया। इस शिविर में लोगों की पूर्व में दर्ज की गई समस्याओं एवं मांगों का समाधान किया गया तथा आवश्यक दस्तावेजों का वितरण कर उन्हें लाभान्वित किया गया।
समाधान शिविर में विशेष रूप से कृषकों और अन्य पात्र हितग्राहियों को ऋण पुस्तिका, बी-1 खसरा, आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इन दस्तावेजों के वितरण से लोगों में उत्साह देखा गया और उन्होंने सरकार द्वारा आयोजित इस पहल की सराहना की।

शिविर में अनुविभागीय अधिकारी प्रखर चंद्राकर एवं तहसीलदार कोमल साहू के द्वारा हितग्राहियों को दस्तावेजों का वितरण किया गया। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को शासन की योजनाओं और उनके लाभ के बारे में जानकारी भी दी।
जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी इस शिविर में उपस्थित रहे और ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उनका त्वरित निराकरण किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में आसपास के गांवों से आए नागरिकों ने लाभ उठाया।
यह समाधान शिविर न केवल जनसमस्याओं के समाधान का केंद्र बना, बल्कि शासन और जनता के बीच बेहतर समन्वय का उदाहरण भी प्रस्तुत किया।