
*रायपुर*
सीएम विष्णुदेव साय ने रिजल्ट की घोषणा
मंत्रालय के सभा कक्ष से माशिमं का रिजल्ट जारी
इस साल कक्षा 10वीं में 3,28,522 विद्यार्थी हुए थे शामिल
कक्षा 12वीं में 2,40,356 विद्यार्थी हुए थे शामिल।

36 केंद्रों में किया गया था उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन
बारहवीं में अखिल सेन कांकेर से 98.20% के साथ किया टॉप
10वीं में संयुक्त रूप से दो टॉपर
कांकेर की इशिका बाला ने 99.17%
जशपुर के नमन कुमार खुंटिया 99.17%

https://cg.results.nic.in/
CM विष्णुदेव साय ने कहा,
छत्तीसगढ़ माशिमं का परिणाम जारी
हाई स्कूल परीक्षा परिणाम 76.53 प्रतिशत
हायर सेकंडरी परीक्षा का परिणाम 81.87 प्रतिशत


