“मोर दुआर साय सरकार” अभियान के तहत सेमीकोट और चिंगरीडीह में हुआ आवास प्लस 2.0 सर्वे

Sarangarh प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत चल रहे “मोर दुआर साय सरकार” महा अभियान के अंतर्गत जनपद पंचायत बरमकेला के ग्राम पंचायत सेमीकोट और आश्रित ग्राम चिंगरीडीह में आवास प्लस 2.0 सर्वे किया गया। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य डॉ. नायक ने स्वयं पहुंचकर सर्वे कार्य में भाग लिया और पात्र हितग्राहियों से संवाद किया।
सर्वे के दौरान सेमीकोट के वार्ड क्रमांक 03 की उमा बरिहा, वार्ड 04 की निंद्रावती पटेल, तथा चिंगरीडीह के वार्ड 10 की रामवती चौहान, वार्ड 11 की कौशल्या बरिहा और सुरजमति धोबा जैसे पात्र परिवारों का चयन कर उन्हें योजना का लाभ दिलाने की दिशा में कदम उठाए गए।

डॉ. अभिलाषा कैलाश नायक ने सर्वेयरों को निर्देशित किया कि सर्वेक्षण कार्य ईमानदारी से किया जाए ताकि कोई भी पात्र परिवार योजना से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य हर ग्रामीण को पक्का एवं सुरक्षित आवास उपलब्ध कराना है। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश किसान मोर्चा के सदस्य दयाराम चौधरी, बीडीसी सदस्य गिरजा डीलेश्वर पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित रहे।



