
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। जिले के मैनपुर थाना क्षेत्र के कुल्हाड़ीघाट-भालूडीग्गी पहाड़ी के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में अब तक 16 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं।
सुरक्षा बलों को घटनास्थल से इंसास और एसएलआर जैसे आधुनिक हथियारों के साथ भारी मात्रा में विस्फोटक और अन्य सामग्री भी मिली है। इस अभियान में गरियाबंद पुलिस और अन्य सुरक्षाबलों ने साहसिक प्रदर्शन करते हुए नक्सलियों को भारी नुकसान पहुंचाया।

जानकारी के अनुसार, पुलिस को इस क्षेत्र में नक्सलियों के मूवमेंट की सूचना मिली थी, जिसके बाद संयुक्त सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इसी दौरान नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की।
अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ अभी जारी है और सुरक्षा बलों द्वारा क्षेत्र को घेर लिया गया है। घटनास्थल से मिले हथियारों और अन्य सामग्रियों को जब्त कर लिया गया है। इस कार्रवाई को नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है। अधिकारियों ने क्षेत्र के अन्य संभावित ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन जारी रखने की बात कही है।


