*माँ बंजारी मंदिर परिसर में चेम्बर अध्यक्ष रतन शर्मा की अगुवाई में किया गया पौधरोपण*

*श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष मोहन नायक भी हुए शामिल*
बरमकेला।नवरात्रि के पावन अवसर पर मल्दा में जंगल से सटे स्थित माँ बंजारी की मंदिर जो की लोगों का आस्था का केंद्र है वहाँ पर चेम्बर ऑफ़ कामर्स के अध्यक्ष रतन शर्मा,श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष मोहन नायक,उपाध्यक्ष शोभादास मानिकपुरी,कान्हा कम्प्यूटर के संचालक जितेंद्र डनसेना,श्रीमती पूनम डनसेना,कु.विभा नायक ने माँ बंजारी की पूजा अर्चना कर माता का आशीर्वाद लिया और इस अवसर पर माता के नाम पौधे एवं पुप्प का रोपण कर परिसर को सुंदर हरा भरा बनाने की शुरुवात की।इसमें भवानी नायक का भी योगदान रहा।जिसमे मंदिर की पुजारी द्वारा रोपित पौधे एवं पुष्प को सुरक्षित रखने एवं देखभाल करने का भरोसा दिलाया गया।
इस मौके पर मंदिर के पुजारी का चेम्बर ऑफ़ कामर्स के अध्यक्ष रतन शर्मा एवं पत्रकार मोहन नायक द्वारा सम्मान किया गया।गौर तलब है कि माँ बंजारी की मूर्ति बहुत ही प्राचीन है और इसको लेकर लोगों में भारी आस्था है।किंतु यहाँ विकास की दिशा में कार्य करने की जरूरत है।जिसके लिये सामूहिक पहल की जरूरत है।जो इस दिशा में एक अच्छी शुरुवात कही जा सकती है।