डॉ अभिलाषा कैलाश नायक ने शासकीय प्राथमिक शाला बम्हनीपाली में नेवता भोज एवं उत्कृष्ट प्रतिभा सम्मान किया आयोजन

2 छात्रों का नवोदय 8 विद्यार्थियों का वर्ड पावर चैंपियनशिप के स्टेट फाइनल में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर है।
बरमकेला/// विकास खंड बरमकेला के शासकीय प्राथमिक शाला बम्हनी पाली में दो छात्रों का नवोदय विद्यालय में चयन एवं आठ विद्यार्थियों का वर्ड पावर चैंपियनशिप के स्टेट फाइनल में चयन होने पर जिला पंचायत सदस्य डॉ अभिलाषा कैलाश नायक द्वारा नेवता भोज एवं उत्कृष्ट प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ अभिलाषा कैलाश नायक, विशिष्ट अतिथि नरेंद्र कुमार जांगड़े बीईओ, मंडल अध्यक्ष शारदा मालाकार सहित स्कूल के स्टाफ व बच्चों के माता-पिता गणमान्य नागरिक के उपस्थित में किया गया।

स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को डॉ अभिलाषा कैलाश नायक द्वारा मेमोन्टो भेंट कर सम्मानित किया।
डॉ अभिलाषा कैलाश नायक ने शाला परिवार और चयनित बच्चों से मिलकर शुभकामनाएं देते हुए बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित किया। चयनित बच्चों को प्रतिभा सम्मान प्रशस्ति पत्र, पेन, कॉपी, पानी बाटल वितरण कर बच्चों को आगे बढ़ने मे शुभकामनाएं दी और बच्चों की माता पिता को मेडल पहनाकर सम्मानित करते हुए बच्चों के प्रतिभा से खुश होकर खीर ,पुरी ,सब्जी एवं मिठाई बच्चों को खिलाया गया । पौष्टिक एवं स्वादिष्ट भोजन खाकर बच्चे बहुत संतुष्ट नजर आए । इस तरह पूरे समुदाय को एक संदेश गया की मंदिर ही नहीं विद्यालय भी बाल गोपाल एवं सरस्वती का मंदिर है और समाज की सहयोग इन्हें भी आवश्यक है।

नरेंद्र कुमार जांगड़े बीईओ ने बताया कि बरमकेला ब्लॉक के ग्राम बम्हनी पाली के बच्चों का नवोदय में चयन और वर्ड पावर चैंपियनशिप में चयन होकर राज्य स्तर में डंका बजा रहे हैं। जो बहुत ही खुशी की बात है जिससे बरमकेला विकास खंड का नाम रोशन कर रहे हैं।

कैलाश नायक ने दोनो बच्चों अंशु और किंशुक और 8 उत्कृष्ट प्रतिभा सम्मान बच्चों व शिक्षकों को बधाई एवम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों का चयन होना गर्व की बात है। ग्रामीण प्रतिभाओं को तराशने और संवारने का कार्य सभी शिक्षकों को करना चाहिए।
विद्यालय के प्रधान पाठक अनुराज वर्मा सहायक शिक्षक श्रीमती जानकी पटेल सहायक शिक्षक दुर्योधन खम्हारी, श्रीमती शारदा शोभाचंद मालाकार अध्यक्ष मंडल लेंधरा,गायत्री मालाकार,शांति बाई मालाकार सुखमति यादव,गांव की गणमान्य नागरिक शिक्षक बलराम पटेल गांव की गोटिया, लालचंद पटेल शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर पटेल, जगदीश पटेल मोतीचंद सिदार आदि उपस्थित थे।